अलकनन्दा, नन्दाकिनी व पिण्डर न​दियां पूरी तरह उफान पर

News Hindi Samachar

चमोली: प्रदेश में बारिश आसमानी आफत बनकर बरस रही है। लगातार हो रही भारी बारिश से अब कई जगह हाल बेहाल होते जा रहे हैं। पहाड़ों में भूस्खलन और नदियों के रौद्र रूप से लोग डरे हुए हैं तो मैदानी क्षेत्र में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बारिश से न​दियां पूरी तरह उफान पर हैं और नदियां अपने रौद्र रुप दिखा रही है। नदियों के किनारे रह रहे लोगों को खतरा बढ़ गया है। इस बीच सबसे डरानी वाली तस्वीरें चमोली जिले से सामने आई है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अलकनन्दा, नन्दाकिनी व पिण्डर नदियों का जलस्तर अत्याधिक बढ़ गया है।

सुरक्षा को देखते हुए कोतवाली चमोली, कोतवाली कर्णप्रयाग व थाना थराली पुलिस द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों को लगातार अनाउंसमेंट कर सतर्क रहने व सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना तत्काल डायल 112 पर देने की अपील की जा रही है।

Next Post

जाली नोट बनाने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का सरगना चढ़ा STF के हत्थे

देहरादून: जाली नोट बनाने वाले अंर्तराज्जीय गैंग के मुख्य सरगना को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के चार साथियों को यूपी पुलिस द्वारा बीती 18 अगस्त को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीती 18 अगस्त […]

You May Like