अल्मोड़ा पहुंचे सीएम धामी, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

News Hindi Samachar
अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री अल्मोड़ा पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के तहत अल्मोड़ा आए हैं। बिमौला स्थित हेलीपैड पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हवालबाग में आजीविका महोत्सव में शिरकत करेंगे। वह वहां जनसंवाद और जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे। शनिवार की शाम को मल्ला महल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में करेंगे। सीएम धामी रविवार 20 नवंबर को जिला पुस्तकालय व एनसीसी कैडेट्स के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर बाद डोल आश्रम शहरफाटक को रवाना होंगे ।
Next Post

शीतकाल के लिए बंद हुए बदरीनाथ धाम के कपाट

देहरादून: बद्रीनाथ धाम के कपाट शनिवार को अपराहन 3 बजकर 35 मिनट पर विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। धाम के कपाट बंद होने के मौके पर करीब 10000 तीर्थ यात्रियों ने बद्रीनाथ धाम की अंतिम पूजाओं में प्रतिभाग किया। कपाट बंद होने के मौके […]

You May Like