आरआरबी एनटीपीसी विवाद: जल्द समाधान को अधिसूचित किया जाएगा: अश्वीनी वैष्णव

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा की गई शिकायतों की जांच करने के लिए गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के एक दिन बाद शनिवार को रेलमंत्री अश्वीनी वैष्णव ने कहा कि समाधन को ‘जल्द अधिसूचित’ किया जाएगा। समिति को चार मार्च तक रिपोर्ट देने को कहा गया था। उत्तर प्रदेश और बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी परीक्षा-2021 को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। रेलमंत्री ने ट्वीट कर बताया, ‘‘उच्च अधिकार प्राप्त समिति को करीब तीन लाख अभिवेदन मिले जिनका विश्लेषण कुछ दिन में ही कर लिया गया और कुछ दिन में आरआरबी समाधान अधिसूचित करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि ‘‘समाधान’’ प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों की मांग के अनुरूप संभवतरू पूरी परीक्षा की समीक्षा होगी। किसी तरह के बदलाव को आरआबी द्वारा अधिसूचित करना होता है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने रेलवे ने प्रदर्शनों की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी और शिकायतों की समीक्षा के लिए एक समिति बनाई थी। अभ्यर्थी अंतिम चयन के लिए दो स्तरीय परीक्षा का विरोध कर रहे हैं और उनके साथ ‘‘धोखा’’ किए जाने का दावा कर रहे हैं जिन्होंने 15 जनवरी के जारी कंप्यूटर आधारित परीक्षा दी और उत्तीर्ण किया। उल्लेखनीय है कि दो से छह स्तर के 35 हजार पदों के लिए करीब 1.25 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। उम्मीदवारों का आरोप है कि परीक्षा का स्वरूप इस तरह से बनाया गया है जिससे उच्च शिक्षा वालों को लाभ मिले जबकि पद के लिए कम अर्हता चाहिए।

Next Post

नवाब मलिक की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है: शरद पवार

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को पार्टी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी मामले बड़ा बयान दिया है। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि नवाब मलिक के खिलाफ गलत तरीके से और राजनीतिक उद्देश्यों से कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि नवाब मलिक को अदालत […]

You May Like