इमरान खान ने तय समय में चुनाव नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

News Hindi Samachar
इस्लामाबाद:  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में प्रांतीय विधानसभा भंग होने के 90 दिनों के भीतर चुनाव नहीं कराये जाने पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करने की धमकी दी है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार को यह धमकी दी। पंजाब और केपी विधानसभाओं जहां उनकी पार्टी सत्ता में थी पीटीआई के अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार जनवरी में भंग कर दिया गया था। लेकिन पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सुरक्षा खतरों और चुनावों में सहयोग करने में अधिकारियों की अक्षमता का हवाला देते हुए चुनावों को 8 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया है। लाहौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व प्रधान मंत्री – जिन्हें पिछले साल अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से पद से हटा दिया गया था – ने कहा कि प्रांतों में कार्यवाहक सरकारों को तटस्थ भूमिका निभानी चाहिए थी लेकिन दुर्भाग्य से, उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे है।
Next Post

नालंदा के बिहार शरीफ में बीती रात झड़प, धारा 144 लागू, 80 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी, पूरे इलाके में सुरक्षाकर्मी तैनात

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में बीती रात झड़प हुई। बिहार शरीफ के ASI सुरेंद्र पास्वान ने बताया, बिहार शरीफ में धारा 144 लगा दी गई है। पूरे इलाके में सुरक्षाकर्मी तैनात है। मामले में जांच की जा रही है। शशांक शुभंकर (जिलाधिकारी, बिहार शरीफ, नालंदा) ने बताया […]

You May Like