ईओ ने पंत पार्क का किया औचक निरीक्षण, फड़ों को हटवाया

News Hindi Samachar

नैनीताल: नगर पालिका परिषद के ईओ राहुल आनंद ने पंत पार्क का औचक निरीक्षण कर वहां पर लग रहे अवैध फडों को हटाना शुरू किया। हिदायत दी अगर भविष्य में यहां अवैध फड़ लगाए गए तो कानून के तहत कार्रवाई होगी।

बता दें ईओ राहुल आनंद के नेतृत्व में पालिका कर्मचारी की टीम पंत पार्क पहुंची और आवंटित 121 फड़ लाइसेंस कारोबारियों के लाइसेंस चेक कर कहां जिनको जहां पर स्थान मिला है वह वहीं पर ही समय का पालन करते हुए अपने फल लगे और इसके अतिरिक्त जितने भी लोग  अवैध फड लगा रहे है अपने फड़ तुरंत हटा लें। और कहा अगर आज बुधवार किसी के भी द्वारा अवैध फड लगाए गए उसके विरुद्ध करवाई की जाएगी और सामान जप्त कर लिया जाएगा।

इस दौरान ईओ राहुल आनंद ने आवंटित 121 फड़ कारोबारियों को शाम 4 से 6रू00 बजे तक ही अपना फड़ निर्देशित किया। इस मौके पर कर अधीक्षक सुनील खोलिया, कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, दीपराज, कमल कटियार के अलावा कोतवाली के वरिष्ठ एसआई दीपक बिष्ट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Next Post

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर शूटिंग के लिए पहुंचे लैंसडाउन

लैंसडाउन: बालीवुड स्टार अभिनेता व निर्देशक अनुपम खेर अपनी फिल्म की शूटिंग की तैयारियों को लेकर पर्यटन नगरी लैंसडाउन पहुंच गए है। अगले वर्ष फरवरी माह से अनुपम खेर की फिल्म की शूटिंग पर्यटन नगरी की वादियों में प्रस्तावित है। बुधवार को फिल्म निदेशक अनुपम खेर ने गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट […]

You May Like