उड़ीसा के राज्यपाल ने नैनीताल राजभवन को बताया ऐतिहासिक

नैनीताल: उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के दौरे पर आए उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने मंगलवार को राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रो. लाल से गुरमीत सिंह से विभिन्न समसमायिक विषयों पर चर्चा की। उन्हें नैनीताल राजभवन का भी भ्रमण कराया गया। इस दौरान प्रो. लाल नैनीताल राजभवन की वास्तुकला को देख अभिभूत हो गए। उन्होंने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक इमारत होने के साथ वास्तुकला का बेजोड़ और अद्भुत नमूना है। इस दौरान राज्यपाल ने उन्हें बद्रीनाथ मंदिर की प्रतिकृति एवं नैनीताल राजभवन नैनीताल पर आधारित एक पुस्तक भेंट की।
Next Post

पूर्वी यूक्रेन में भीषण गोलाबारी के बीच जेलेंस्की ने कहा-हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे

कीव: पूर्वी यूक्रेन में रक्षा पंक्ति को ध्वस्त करने के लिए उतारे गए रूसी सैनिकों और भीषण हमलों के बीच राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वह आत्मसमर्पण किसी भी हाल में नहीं करेंगे। वहीं यूक्रेनी सेना भी सीविरोडोनेस्क से रूसी सैनिकों को खदेड़ने के लिए गली-गली में फैल […]

You May Like