एक मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी, सबकी जिम्मेदारी

News Hindi Samachar

टिहरी: आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता हेतु चुनावी साक्षरता क्लब (ईएलसी) गठित कर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के माध्यम से गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में जनपद में विभिन्न विभागों के माध्यम से ईएलसी गठित कर स्वीप के माध्यम से चुनाव पर गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रदर्शनी, रैली, महिला चैपाल, 18 वर्ष के विद्यार्थियों का वोटर आईडी कार्ड एवं चुनाव मंे सहभागिता की आवश्यकता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, ताकि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में सबकी भागीदारी सुनिश्चित कर शतप्रतिशत मतदान हो सके।

स्वीप के अन्तर्गत चुनावी जनजारूकता हेतु संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों आयोजित की गई, जिनकी साप्ताहिक रिपोर्ट फोटोग्राफ्स् सहित जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी। जिला सूचना कार्यालय के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक दल के माध्यम से गत चुनाव मंे कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम गुनोगी गांव (बमुण्ड) विकास खण्ड चम्बा में निर्वाचक नामावली में प्रथम बार नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6, भारतीय पासपोर्ट धारक प्रवासी भारतीयों के लिए फार्म-6ए, नामावली से किसी नाम को हटाने के लिए फार्म-7, वर्तमान नामावली में किसी प्रकार के संशोधन, एक ही निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक बूथ से दूसरे बूथ में या एक विधानसभा से किसी दूसरी विधानसभा में निवास परिवर्तन, फोटो पहचान पत्र बदलना अथवा दिव्यांग व्यक्ति को मार्क करना हेतु फार्म-8 आदि के संबंध में जानकारी दी गई तथा तत्संबंधी पेम्पलेट वितरित किये गये।

वहीं जिला पंचायत, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, लीड बैंक कार्यालय, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, आईटीआई, क्रीड़ा विभाग, समाज कल्याण तथा परिवहन विभाग द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पोस्टर, पम्पलेट चस्पा, मतदान शपथ, रैली, चित्रकला प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम करवाये गये।

Next Post

उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना अन्तर्गत चयन ट्रायल्स का आयोजन

टिहरी: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद के समस्त न्याय पंचायत स्तरों में चयन ट्रायल्स का आयोजन किया गया है, जिसमें तीसरे दिन 507 बालक तथा 377 बालिकाओं अर्थात कुल 884 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।‘ जिला कीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि प्रत्येक न्याय […]

You May Like