एक लाख प्रतिबंधित दवा बेचने वाला सप्लायर गिरफ्तार

देहरादून:  प्रतिबंधित 68000 कैप्सूलों के साथ दो भाइयों की गिरफ्तारी के बाद प्रेमनगर पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, प्रेमनगर पुलिस ने सुद्दोवाला चौक के निकट वंश मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर मेडिकल स्टोर संचालक व उसके सगे भाई को मेडिकल स्टोर की आड़ में प्रतिबन्धित नशीली दवाओं को बेचते गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया था कि उनसे बरामद कैप्सूल देहरादून निवासी इन्द्रप्रीत सिंह नाम के मेडिकल सप्लायर से खरीदे गए थे। डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। थानाध्यक्ष प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह अभियुक्त इन्द्रप्रीत सिंह पुत्र स्व0 प्रताप सिंह निवासी रेसकोर्स, देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी इंद्रप्रीत ने बताया कि उसका 3 साल से सुपर मेडिकल सप्लायर नाम से अजबपुर चौक के पास मेडिकल स्टोर है। पूर्व में पकड़े गए दोनों आरोपी भाइयों में से एक कृष्ण कुमार की उससे करीब 6 माह पूर्व मुलाकात हुई थी। कृष्ण कुमार ने उसे प्रलोभन दिया था कि यदि वह उसे प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई देगा तो वह अपने मेडिकल स्टोर के लिये उसी से दवाईयां खरीदेगा। बताया गया कि इंद्रप्रीत पर करीब 70 लाख रुपये का लोन है, जिसके चलते वह तैयार हो गया। इंद्रप्रीत ने फरवरी माह में बद्दी हिमाचल प्रदेश की एक मेडिकल कंपनी को 1 हजार ट्रामाडॉल कैप्सूल का आर्डर दिया था। कंपनी ने करीब 2 माह बाद इन्द्रप्रीत को 800 डिब्बों का ऑर्डर 5 मई को देहरादून पहुंचाया, जिनमें से इन्द्रप्रीत ने 700 डिब्बे ट्रामाड्रॉल के (100800 कैप्सूल) कृष्ण कुमार को सप्लाई कर दिए थे। जबकि नारकोटिक्स दवाओं के लाइसेंस की शर्तों के अनुसार वह कृष्ण कुमार को 1 भी कैप्सूल नहीं दे सकता था क्योंकि कृष्ण कुमार के पास नारकोटिक्स दवाओं को बेचने का लाइसेंस नहीं था।
Next Post

आज का पंचांग, 11 मई 2023

धर्म: आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा शक संवत – 1945 विक्रम संवत – 2080 कलि संवत – 5124 मास – ज्येष्ठ माह, कृष्ण पक्ष, गुरुवार को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी-सप्तमी तिथि है। षष्ठी सुबह 11.27 बजे तक रहेगी, उसके बाद सप्तमी तिथि आरंभ हो जाएगी। पूरे […]

You May Like