एसडीआरएफ ने चलाया स्वच्छता और पौधरोपण अभियान

News Hindi Samachar
देहरादून: हरेला पर्व के अवसर पर एसडीआरएफ के सेनानायक ने सम्पूर्ण राज्य में एसडीआरएफ की पोस्टों और वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान चलाने का आग्रह किया है। एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने स्वयं भी स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पौधरोपण किया। ‘हरियाली के साथ साथ सफाई भी ‘ के उदघोष को सार्थक बनाते हुए वाहिनी परिसर तथा पोस्टों में साफ सफाई अभियान भी चलाया गया। इस दौरान सभी टीमों ने विभिन्न फलदार एवं छायादार वृक्षों को भी लगाया गया। भविष्य में यह पौधे बड़े वृक्ष बनकर आने वाली कई पीढ़ियों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। एसडीआरएफ ने जनता को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दीं और सभी से पौधरोपण करने, वातावरण को साफ सुथरा रखने और लगाए गए पौधों की देखभाल करने की अपील की।
Next Post

बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा यह एक्सप्रेसवे: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 14,850 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित और उत्तर प्रदेश के 7 जिलों से गुजरने वाले 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। एक्सप्रेस-वे की आधारशिला खुद प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2020 में रखी थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने […]

You May Like