ओपन टनल के पीछे हो रहे भूस्खलन नजरंदाज करना पड़ सकता भारी

News Hindi Samachar

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर सड़क सुरक्षा गैलरी के रूप में निर्मित ओपन टनल के पीछे हो रहे भूस्खलन नजरंदाज करना भारी पड़ सकता है। एनएचआईडीसीएल टनल के नीचे भूस्खलन प्रभावित हिस्से की मरम्मत कर रहा है लेकिन टनल के पीछे भूस्खलन प्रभावित हिस्से को बिना उपचार के ही छोड़ दिया है।

2010 में जिला मुख्यालय से गुजरने वाले गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बड़ेथी क्षेत्र में भूस्खलन जोन सक्रिय है। इस हिस्से में एनएचआईडीसीएल यराष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेडद्ध ने 28 करोड़ की लागत से भूस्खलन प्रभावित पहाड़ी का उपचार कराया लेकिन यह भी कारगर नहीं दिखाई देने पर यहां दोबारा 28ण्3 करोड़ से सड़क सुरक्षा गैलरी के रूप में ओपन टनल बनाई गई।

2021 में बनकर तैयार हुई ओपन टनल के नीचे पहली बार भूस्खलन अगस्त 2021 में हुआ था। भागीरथी नदी के किनारे ओपन टनल से लगा 50 मीटर हिस्सा धंस गया था। फिर बीते जुलाई में भी टनल के नीचे और पीछे भारी भूस्खलन हुआ।

Next Post

छात्र दिवागम समेत कई छात्रों ने पटना में जीता स्वर्ण पदक

रुद्रपुर:  पटना बिहार में 23 नवंबर से 28 नवंबर तक संपन्न हुई सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में देवभूमि उत्तराखंड के खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप में 3 गोल्ड 10 सिल्वर 10 ब्रोंज कुल 23 पदकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वर्ण पदक […]

You May Like