कारोबारी की सांप से कटवाकर हत्या, बहन ने दर्ज कराया मुकदमा

News Hindi Samachar

हरिद्वार: एक कारोबारी की सांप से कटवाकर हत्या कर दी गई है। कारोबारी की बहन की तहरीर के आधार पर माही व दीप कांडपाल नाम के युवक पर हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द मामले का पर्दाफाश कर सकती है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को पुलिस को दी तहरीर में कारोबारी की बहन ईशा चैहान ने पुलिस को बताया कि उनका छोटा भाई अंकित चैहान 14 जुलाई को शाम छह बजे अपने शोरुम आटो एम्पायर रामपुर रोड से अपनी कार यूके 04 क्‍यू 1574 में निकला था।

इससे पहले अंकित ने छोटे भाई अभिमन्यू को बताया कि वह माही व दीप काण्डपाल से कुछ बात करने जा रहा है। इसके बाद अंकित नहीं लौटा। उन्हें शक है कि माही व उसके साथी दीप कांडपाल ने साजिश के तहत उसके भाई की हत्या कराई है। कोतवाल चोधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों युवकों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

Next Post

साईबर ठगी: दो राष्ट्रीय घोटालों समेत मित्र पुलिस ने किया कई मामलों का पर्दाफाश

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ व साइबर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत हेलीकॉप्टर सेवा फर्जी वेबसाइट और बीमा पॉलिसी से जुड़े दो राष्ट्रीय घोटालों सहित कई मामलों का पर्दाफाश किया है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के बाद सूबे के डीजीपी अशोक कुमार ने साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालो पर […]

You May Like