केंद्र ने आज हनुमान जयंती के लिए राज्यों को दिया निर्देश

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: देशभर में गुरुवार को हनुमान जयंती का जश्न मनाया जाएगा।लेकिन हाल ही में पता चला है कि श्री रामनवमी पर्व के जुलूस के दौरान कई राज्यों में हिंसक घटनाएं हुई हैं। इस संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज कुछ निर्देश जारी किए हैं। हनुमान जयंती के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि सभी राज्य शांति और सुरक्षा के मामले में कदम उठाएं। इसने राज्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने को कहा है कि जयंती समारोह शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हो। गृह मंत्रालय ने अपनी घोषणा में कहा है कि समाज में शांति और सुरक्षा की कमी न हो इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।

Next Post

हनुमान जयंती पर हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी, ड्रोन से हो रही निगरानी

हरिद्वार:  उत्तराखंड में हनुमान जयंती के अवसर पर हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। पूरे क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। अजय सिंह (SSP, हरिद्वार) ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसको देखते हुए हमने […]

You May Like