कैंची धाम मंदिर के 59वां स्थापना दिवस पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

News Hindi Samachar

नैनीताल: आज नीम करौरी बाबा को समर्पित कैंची धाम मंदिर का 59वां स्थापना दिवस है। नीम करौरी बाबा के दर्शन के लिए देश भर से लाखों लोग दर्शन के लिए भवाली पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि 20 हजार से ज्यादा दर्शनार्थी मेला शुरू होने से एक दिन पहले ही मंदिर पहुंच गए थे। रात भर श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही बाबा के जयकारों से कैंची धाम गूंज उठा।

रात 2 बजे से ही भक्तों की लंबी कतार लग चुकी थी। भक्तजनों के जयकारों के साथ कैंची धाम गूंज रहा था। सुबह 5 बजे बाबा की पूजा अर्चना कर बाबा को भोग लगाया गया। इसके बाद कैंची धाम मंदिर के द्वार खोले गए और श्रद्धालुओं को मालपुओं का प्रसाद बांटा  गया। सुबह 7.30 बजे तीन किमी दूर तक श्रद्धालुओं की कतार पहुंच गई।

इधर, श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख पुलिस प्रशासन की टीम भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटी है। कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, एस पी सिटी हरबंश सिंह, मेला प्रभारी उमेश मलिक, कौश्या कटोली एसडीएम परितोष वर्मा, एसडीएम योगेश सिंह मेहरा सुबह 7 बजे से ही मंदिर में मेले को व्यवस्थित करने में लगे रहे।

Next Post

धारी देवी में बड़ा हादसा: बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस पलटी

पौड़ी: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे के पास बड़ा हादसा हो गया। धारी देवी के समीप चमधार में राजस्थान के यात्रियों भरी बस पलट गई। कुल 30 लोग बस में सवार थे। यात्री गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और अन्य यात्री चोटिल हुए हैं। घायलों को बेस अस्पताल में […]

You May Like