चैंबर निर्माण में सहयोग को जिला जज नैनीताल को अधिवक्ताओं ने किया सम्मानित

News Hindi Samachar
नैनीताल: जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की बरसों पुरानी चैंबरों की मांग पूरी कराने में सहयोग को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने बार के संरक्षक-जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जोशी का सोमवार को अभिनंदन किया व आभार जताया। शविार को बार के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जोशी का शॉल उड़ाकर अभिवादन किया गया। इस दौरान श्री जोशी ने कहा कि 1914 में स्थापित बार में अब पक्के चैम्बरों का निर्माण हुआ है, इसके लिये कार्यकारणी अध्य्ाक्ष सहित उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया है। इसे वर्तमान कार्यकारणी की उपलब्धि में गिना जायेगा। उन्होने कहा कि वादकारियों को सस्ता न्याय उपलब्ध कराना ही न्यायिक प्रक्रिया का उद्देश्य है। इसमें बार का पूरा सहयोग मिलता है। बार अध्यक्ष नीरज साह व सचिव दीपक रुवाली ने जोशी की सराहना करते हुवे उन्हें आभार पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि चैम्बर निर्माण में उन्होंने बार कार्यकारिणी का हर प्रकार सहयोग किया। इस मौके पर परिवार न्यायाधीश अंजूश्री जुयाल, एडीजे अजय चौधरी, सीजेएम रमेश सिंह, सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट तनुजा कश्यप सहित जिला बार के उपाध्यक्ष संजय सुयाल, उमेश कांडपाल, किरन आर्य, मनीष कांडपाल, शिवांशु जोशी राजेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
Next Post

सतपाल महाराज नेे की उपराष्ट्रपति से भेंट, उत्तराखंड आने का दिया न्यौता

देहरादून: प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रबन्धन, संस्कृति, धर्मस्व भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज ने उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें उत्तराखंड आने का न्यौता दिया। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, […]

You May Like