चैत्र नवरात्र शुरू

News Hindi Samachar

देहरादून। चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि के साथ चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ शुरू हो जाएगा। चैत्र नवरात्रि दो अप्रैल से प्रारंभ होकर 10 अप्रैल को रामनवमी के साथ संपन्न होगी। इस बार नवरात्र पूरे 9 दिनों के हैं। मान्यता है कि नवरात्र के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा करने से मां भगवती की कृपा बरसती है। नवरात्रि के समय हर घर में कलश स्थापना के साथ-साथ ध्वज स्थापना को भी शुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक इस बार चैत नवरात्रि में शुभ योग बन रहा है। 2 अप्रैल शनिवार को सूर्याेदय के बाद कलश स्थापना और ध्वज स्थापना के साथ मां भगवती की आराधना प्रारंभ हो जाएगी। पहले दिन शैलपुत्री की पूजा के साथ नवरात्रि की शुरुआत होगी। ज्योतिष गणना के अनुसार एक अप्रैल रात्रि से प्रतिपदा लग रही है, जो शनिवार 2 अप्रैल दोपहर तक रहेगी। दो अप्रैल शनिवार को नवरात्र के प्रथम दिन मां भगवती की पूजा कलश स्थापना और ध्वज स्थापना शुभ मुहूर्त सूर्य उदय से लेकर सुबह 11.50 तक किया जाएगा, जो शुभ मुहूर्त है। ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक चैत्र नवरात्रि सबसे उत्तम नवरात्रि मानी जाती है। नवरात्र के दौरान पूरे घर की साफ-सफाई के साथ-साथ मानसिक रूप से पवित्र होकर संकल्प के साथ विधि-विधान से पूजा करने से मां भगवती प्रसन्न होती हैं।

Next Post

सीएम ने महिला चिकित्सक निधि उनियाल के तबादला आदेश को निरस्त करने के दिए निर्देश

एसीएस मनीषा पंवार करेंगी इस मामले की जांच देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ निधि उनियाल के अल्मोड़ा मेडिकल कालेज संबद्धीकरण एवं उनके साथ हुए दुव्र्यवहार की खबरों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस संबद्धीकरण आदेश को निरस्त करने […]

You May Like