#उपमंडल दंडाधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि जेडीए की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 11 लोगों ने वहां गोदाम और दुकानें बनायी थीं, जहां से वह अपना कारोबार चला रहे थे।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की कार्रवाई में तीन हजार वर्ग फुट की आवासीय जमीन से क्षेत्र के बदमाश शमीम कबाड़ी के अवैध निर्माण को हटा दिया गया है।
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को 6.18 करोड़ रुपये मूल्य की 20 हजार वर्ग फुट से अधिक सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
उपमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) नमः शिवाय अरजरिया ने शनिवार को बताया कि प्रदेश सरकार के भू-माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत स्थानीय प्रशासन ने जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की 6.18 करोड़ रुपये मूल्य की 20 हजार वर्ग फुट से अधिक जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
उन्होंने बताया कि जेडीए की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 11 लोगों ने वहां गोदाम और दुकानें बनायी थीं, जहां से वह अपना कारोबार चला रहे थे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की कार्रवाई में तीन हजार वर्ग फुट की आवासीय जमीन से क्षेत्र के बदमाश शमीम कबाड़ी के अवैध निर्माण को हटा दिया गया है।
कबाड़ी के खिलाफ विभिन्न थानों में 13 मामले लंबित हैं और वह बिना अनुमति के यहां कबाड़ का कारोबार चला रहा था। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले छह अक्टूबर को जबलपुर प्रशासन ने 28 करोड़ रुपये मूल्य की सात एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया था।