जम्मू में बस के पुल से गिरने से आठ लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

जम्मू: जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में एक बस के पुल से फिसल कर खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस कटरा जा रही थी,तभी झज्जर कोटली इलाके में यह दुर्घटना हुई। बस में सवार तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे। कटरा त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल के लिए आधार शिविर है। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। स्थानीय निवासी बचाव अभियान में पुलिस की मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 21 मई को माता वैष्णो देवी के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हुए थे।
Next Post

कांग्रेस नेता और सांसद बालू धानोरकर का निधन

मुंबई:  महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सदस्य बालू धानोरकर का मंगलवार सुबह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। धानोरकर 48 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी प्रतिभा धानोरकर और दो बेटे हैं। प्रतिभा धानोरकर विधायक हैं, उन्होंने […]

You May Like