जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन कार्यो पर जोर देते हुए निर्देश दिए

News Hindi Samachar

चमोली। जिलाधिकारी को क्लेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और कोविड से बचाव कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन एवं माइक्रो न्यूट्रिएंट्स किट वितरण में तेजी लाने, स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध संसाधनों की मैपिंग करने और कोविड सेंटरों को सक्रिय रूप से संसाधन युक्त तैयार रखने के निर्देश दिए।
कोविड संक्रमण से किशोर एवं बच्चों को बचाने के लिए माइक्रो न्यूट्रिएंट्स किट वितरण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने ब्लाक स्तर पर आशा व एएनएम के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को किट तैयार करने हेतु प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। ताकि माइक्रो न्यूट्रिएंट्स किट तैयार करने और इसके वितरण में कम से कम समय लगे। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को दवा किट वितरण कार्यो की रेग्यूलर माॅनिटरिंग करने को कहा गया।
कोविड वैक्सीनेशन कार्यो पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर या अन्य जो भी लोग छूट गए है उनका जल्द से जल्द वैक्सीनेट करें। जिन ब्लाकों में वैक्सीनेशन की दर सबसे कम है उन ब्लाकों में विशेष शिविर लगाए जाए। आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीनेट करना सुनिश्चित करें। जिन लोगों को कोविड की दूसरी डोज दी जानी है उनको समय पर जानकारी देते हुए दूसरी डोज लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड की जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग को सैंपल लेने के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको हर हाल में पूरा करें। साथ ही जिला अस्पताल में 24 घंटे कोविड की जांच हेतु व्यवस्था रखी जाए। जनपद के प्रवेश सीमा एवं स्कूलों में भी कोविड की जांच करें। कोविड के दृष्टिगत अस्पतालों में आॅक्सीजन स्टाॅक एवं आपूर्ति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सिमली में आॅक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शीघ्र पूरा करने एवं डीएच व सीडीएच में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बडा आॅक्सीजन टैंकर लगाने हेतु प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात चिकित्सकों, उपलब्ध संशाधनों एवं उपकरणों की जानकारी लेते हुए संशाधनों की अच्छे से मैंपिग करने के भी निर्देश दिए। ताकि त्वरित ढंग से जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में स्टाॅफ है पर उपकरण नही है या उपकरण है पर स्टाॅफ नही है तो इसकी रिपोर्ट दें। अस्पतालों में तैनात जिन एंबुलेंस वाहनों का फिटनेस नही हुआ उसे प्राथमिकता पर कराते हुए वाहन एवं चालक का नाम नंबर सहित सूची उपलब्ध करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबधित अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

Next Post

राधा रतूड़ी ने आजादी का अमृत महोत्सव की तैयारियों को लेकर ली बैठक

देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में उनके सचिवालय केबिन में आजादी का अमृत महोत्सव के सम्बन्ध में संक्षिप्त बैठक आयोजित की गयी। बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित विभिन्न जनपदों में किये जाने वाले कार्यक्रमों मैराथन दौड़, साईकिल रेली, नशामुक्ति […]

You May Like