जी 20 के तहत डेस्टिनेशन की थीम पर आधारित पेंटिंग के काम का, वीसी ने लिया जायजा

News Hindi Samachar

देहरादून: जी 20 के तहत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण  की ओर से 13 जिले 13 डेस्टिनेशन की थीम पर आधारित पेंटिंग से दीवारों को चमकाने का काम किया जा रहा है। जिसको लेकर एमडीडीए की ओर से इन दिनों देहरादून एयरपोर्ट पर रंगाई पुताई कराई जा रही है। यहां बद्रीनाथ धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों की तस्वीरों को बेहद ही खूबसूरती के साथ दीवारों पर उकेरा जा रहा है। गुरुवार को इन कार्यों को देख एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार प्राधिकरण G 20 से संबंधित कार्यों को पूरा करने में जुटा हुआ है और सड़कों के किनारे की दीवारों को साफ सुथरा बनाने के साथ ही सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। जी 20 के तहत एयरपोर्ट में किए जा रहे कार्यों का गुरुवार को जायजा भी लिया गया। जौली ग्रांट एयर पोर्ट के साथ ही ऋषिकेश की तरफ़ जाने वाली सड़क और ऋषिकेश में भी सौंदर्यीकरण का कार्य एमडीडीए द्वारा किया जा रहा है।

Next Post

मौसम विभाग ने बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि और तेज झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट किया जारी

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी से फिलहाल राहत के आसार नहीं है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 अप्रैल तक गरज चमक के साथ बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि और तेज झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को राज्य के […]

You May Like