ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

News Hindi Samachar

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में एक बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि जाफिर (उम्र 50 वर्ष) निवासी पांवधोई अपने घर के पास ही रेहड़ी लगाता था। रोजाना की तरह वह अपनी रेहड़ी पर सामान बेच रहा था, इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने उसकी रेहड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी रेहड़ी से उसके पेट में गहरी चोट पहुंची। जिसके बाद उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को घेर कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लिया। रेल चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजन की तरफ से शिकायत मिलने पर मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 

Next Post

पहले भगवान के सामने सिर झुकाया,फिर अवैध मंदिर ढहाया

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के घासमंडी में एक पार्क में अवैध रूप से बनाए गए मंदिर निर्माण पर नगर निगम का आज बुलडोजर चला है। इस दौरान टीम ने मूर्तियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला और मंदिर के चबूतरे को ध्वस्त किया। हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी […]

You May Like