ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

News Hindi Samachar
देहरादून: सहारनपुर जनपद में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बताया गया कि रामपुर मनिहारान में चुनहेटी गांव के पास अंबाला देहरादून हाईवे पर एक कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के सहारनपुर में देहरादून-अंबाला हाइवे पर भीषण सड़क दुघर्टना में चार लोग जिंदा जलकर मर गए हैं, मरने वाले सभी लोग हरिद्वार के ज्वालापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सहारनपुर देहरादून-अंबाला हाईवे पर एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई। भीषण आग लगने से कार सवार चारों लोग जिंदा जल गए। मृतकों की पहचान उमेश गोयल (70), सुनीता गोयल (65), अमरीश जिंदल (55), गीता जिंदल (50) के रूप में हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंच आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि दोनों परिवार के दोनों दंपती जगाधरी यमुनानगर में रिश्तेदारी में हुई एक रिश्तेदार की मौत की खबर पाकर वहां जा रहे थे।
Next Post

दो राष्ट्रीय घोटालों का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत 4 गिरफ्तार, देश भर में दर्ज हो चुकीं करीब 7500 शिकायतें

देहरादून:  उत्तराखंड साइबर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से दो राष्ट्रीय घोटालों का पर्दाफाश किया है। दोनों मामले फर्जी हेलीकॉप्टर सेवा वेबसाइट व बीमा पॉलिसी स्कैम से जुड़े हैं। इनमें गैंग के सरगना समेत 4 संगठित अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को इसकी जानकारी […]

You May Like