डांडिया में रेखा, करवाचैथ में सोनिका व दीपावली भक्ति चुनी गई क्वीन

News Hindi Samachar

देहरादून। दून संस्कृति ने डांडिया, करवाचैथ एवम् दीपावली पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात विशिष्ठ अतिथि एवम् निर्णायक प्रिया गुलाटी, अर्चना यादव कपूर एवम् शिवानी कौशिक गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर की । संस्थापक एवम् डायरेक्टर रमा गोयल एवम् अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।

विशिष्ठ अतिथि प्रिया गुलाटी ने मंच संचालन भी किया। रेखा पुंडीर, अंशु ने नृत्य की प्रस्तुति दी। बबीता गुप्ता, दया बिस्ट एवम् रेखा शर्मा ने सुंदर नृत्य किया। रचना गुप्ता, अनीता गुप्ता, अमिता चैहान एवम् भक्ति कपूर ने डांडिया की शानदार प्रस्तुति दी। डांडिया क्वीन रेखा शर्मा एवम् रनर अप रेखा पुंडीर रही। करवाचैथ क्वीन सोनिका पाहवा एवम् रनर अप अंशु रही। दीपावली क्वीन भक्ति कपूर एवम् रनर अप प्रीति गुप्ता व रिम्मी रही। गेस्ट एंट्री में प्रज्ञा क्वीन एवम् पारुल अग्रवाल रनरअप रही। हमारे अतिथि भी इतने प्रसन्न हुए की शिवानी कौशिक गुप्ता ने शानदार नृत्य किया। सभी का धन्यवाद किया गया। उपहार वितरण के बाद नाश्ते का प्रबंध भी किया हुआ था।

Next Post

हरीश रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर किया पलटवार

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डेनिस और जुम्मे की नमाज के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जुम्मे की नमाज की छुट्टी की अधिसूचना की जांच के लिए अपनी सारी एजेंसियां लगा लें। जबकि डेनिस इन दिनों उत्तराखंड और […]

You May Like