दस्तावेजों के अनुसार समीर वानखेड़े अनुसूचित जाति से हैं, समिति की अंतिम रिपोर्ट की प्रतीक्षा: आयोग

News Hindi Samachar

मुंबई। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने कहा है कि मुंबई एनसीबी के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार प्रथम दृष्टया ‘‘अनुसूचित जाति से संबंधित हैं’’ लेकिन साथ ही कहा कि जिला जाति प्रमाण पत्र जांच समिति की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है।

वानखेड़े के उत्पीड़न के दावे पर, एनसीएससी ने संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की है और कहा है कि मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त के पद से कनिष्ठ अधिकारी से नहीं करायी जानी चाहिये।

महाराष्ट्र सरकारके मंत्री नवाब मलिक के आरोपों के बाद वानखेड़े ने यह साबित करने के लिये कि वह (वानखेड़े) दलित हैं, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला के समक्ष पिछले साल नवंबर में अपनेजाति प्रमाण पत्र से जुड़े मूल कागजात पेश किए थे। मलिक ने आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए जाली दस्तावेज बनाए थे। वानखेड़े उस समय मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र प्रमुख थे और उन्होंने क्रूज ड्रग्स मामले की जांच की थी जिसमें जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था।

नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी के रूप में नौकरी हासिल करने के लिए जाति प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया था। उन्होंने यह भी कहा कि वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं।

अधिकारी ने मलिक के इन आरोपों को खारिज कर दिया है। एनसीएससी ने कहा, ‘‘समीर वानखेड़े अब तक उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार एससी समुदाय से हैं।’’ आयोग ने कहा कि जिला जाति प्रमाण पत्र जांच समिति याचिकाकर्ता की सत्यता की जांच कर रही है और अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है।

Next Post

आलोचना को खुद पर नहीं होने देता हावी, कांग्रेस अपना सबकुछ खो चुकी है: पीएम मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि वो आलोचनाओं को खुद पर हावी नहीं होने देते हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में आलोचना और आरोप लगना बहुत स्वभाविक है, ऐसे में इसे स्वीकार करके चलता चाहिए। दूसरा हमें इन चीजों में उलझना नहीं चाहिए। लोगों […]

You May Like