दुपहिया वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 10 बाईक बरामद

News Hindi Samachar

हरिद्वार: खानपुर थाना क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चुरायी गयी 10 बाइक बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना खानपुर पर बाइक चोरी संबंधी दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए पुलिस को बीती देर शाम खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गयी 10 बाइक बरामद की गयी है। जो उन्होने कोतवाली नगर, ज्वालापुर, रानीपुर व अन्य क्षेत्रों से चोरी की थी। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अभिषेक पुत्र बबलू निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद, बन्टी पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम रोहाल्की थाना खानपुर व नीरज पुत्र सूरज भान निवासी फुगाना थाना फुगाना मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Next Post

पिथौरागढ़ हादसे पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख

देहरादूनः पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ। बागेश्वर के सामा से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लाक स्थित होकरा मंदिर जा रही एक जीप सड़क से पलट कर रामगंगा नदी में जा गिरी। वाहन में सवार दस में से नौ लोगों की मौत की प्रारंभिक सूचना है। इस हादसे की सूचना यहां […]

You May Like