दुबई का बुर्ज खलीफा देखिए दून में, रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित की गई है कॉर्निवल

News Hindi Samachar

देहरादून: गगन चूमती हुई ऊंची -ऊंची इमारतें, इंफ्रास्ट्रक्चर और कई तरह की चीजों के चलते लोग दुबई की सैर करना चाहते हैं. अब आप देहरादून में भी दुबई जैसा एहसास कर सकते हैं. देहरादून में दुबई थीम कार्निवल लग रहा है. यहां आपको बुर्ज खलीफा से लेकर कई दुबई की मशहूर इमारतें दिखाई देंगी. दुबई के थीम पर मनोरंजन प्रोग्राम, व्यंजन, झूले, प्रतियोगिताएं आदि देखने के लिए मिलेंगे. इसके अलावा यहां आप दुबई का बुर्ज खलीफा, यूनिवर्सल ग्लोब मिरर ऑफ दुबई , दुबई का अल अरब होटल, पेरिस का एफिल टावर, हेलीकॉप्टर झूला, रोबोटिक डायनासोर, जुरासिक पार्क देख पाएंगे.

अगर आप देहरादून में रहते हैं और दुबई की सैर करने का मौका आपको दून में ही मिल जाए तो शायद आप इस मौके को खोना नहीं चाहेंगे. दुबई ही नहीं इसके साथ आपको विदेश के बड़े-बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे लंदन ब्रिज, पेरिस का आइफिल टावर भी एक ही मेले में देखने के लिए मिल जाए तो आपके परिवार और दोस्तों के साथ यह सैर यादगार हो सकती है. इसके अलावा एंजॉयमेंट के लिए कई सारे झूले और शॉपिंग के लिए अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग चीजें वाकई घूमने फिरने का शौक रखने वालों के लिए दुबई कार्निवल एक बेहतरीन मौका होगा. यह सभी चीजें देखने के लिए टिकट फीस सिर्फ 50 रुपये ही देनी होगी.

Next Post

ऑपरेशन प्रहार में थाना पुलभट्टा की बडी कार्रवाई, 2 महिलाओं समेत 9 वारंटी गिरफ्तार

रुद्रपुर: पुलिस मुख्यालय के आदेश के तहत  जनपदों में फरार, वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में जनपद के थाना पुलभट्टा पुलिस ने दो महिलाएं समेत 9 वारंटी गिरफ्तार किए। गिरफ्तार किए गए वारंटियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। […]

You May Like