देर रात सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

News Hindi Samachar

श्रीनगर: देर रात श्रीनगर में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि बीते देर रात स्कूटी सवार युवक ट्रक से जा टकराए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डैम साईट के पास दो युवक स्कूटी के साथ गंभीर अवस्था में पड़े है। सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने देखा की ट्रक के पिछले हिस्से से स्कूटी टकराई है। पुलिस ने दोनों सगे भाईयों को मौके से ले जाकर बेस अस्पताल श्रीकोर्ट में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देर रात दोनों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम अमित कुमार व सुमित कुमार निवासी जनपद रूद्रप्रयाग बताए जा रहे है। कोतवाल रवि सैनी के अनुसार घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है।

Next Post

सेना के विशेष विमान से लाया गया शहीद गुसाई का पार्थिव शरीर

देहरादून: प्रदेश की राजधानी देहरादून निवासी विंग कमांडर अनुपम गुसाईं का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। जहाँ से पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान देहरादून ले जाया गया। विंग कमांडर अनुपम गोसाई (38) पुत्र रविंद्र गुसाईं निवासी गोविंद नगर अजबपुर कला देहरादून 7 विंग […]

You May Like