देहरादून: मूसलाधार बारिश के चलते धराशायी हुआ पांच मंजिला भवन

News Hindi Samachar

देहरादून: रविवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बारिश ने उत्तराखंड में जान-माल को काफी नुकसान पहुंचाया है। सुबह मालदेवता के पास स्थित कुमाल्दा क्षेत्र में दून डिफेन्स एकेडमी का पांच मंजिला भवन गिर गया। भवन खाली होने के कारण जन-मानस को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है। एस ओ रायपुर, कुंदनराम ने बताया कि रात में ही इसे खाली करवा लिया गया था। पुलिस लगातार वहां गश्त कर रही है। इस क्षेत्र में रिजॉर्ट में नदी का पानी घुस गया।

देर रात हुई तेज बारिश के चलते माल देवता क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में पानी घुस गया। यहां पानी के साथ आए मलबे में एक कार डूब गई। वहीं, मालदेवता में नदी भी उफान पर है। उधर, सौंग नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। एक बार फिर सौडा सरौली गांव में बने पुल की अप्रोच रोड को खतरा पैदा हो गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस शहर में तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने में जुटी है। कैंट, प्रेमनगर, पटेलनगर पुलिस क्षेत्र की नदियों और नालों के तटीय इलाकों में सचेत कर रही है।

Next Post

टीवी चैनल्स के मजबूत स्व-नियमन के लिए जल्द जारी होगी गाइडलाइंस

देहरादून: सुप्रीम कोर्ट टीवी चैनल्स के मजबूत स्व-नियमन के लिए जल्द ही नई गाइडलाइंस जारी करेगा। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि जब तक नियमों को सख्त नहीं किया जाएगा, तब तक टीवी चैनल्स उन्हें मानने के लिए बाध्य नहीं […]

You May Like