धूप खिलने से चढ़ा पारा ठंड से मिली राहत

News Hindi Samachar

अल्मोड़ा: फरवरी आधा बीतने के बाद मौसम ने करवट बदल ली है। हर रोज तापमान बढ़ रहा है। इससे दिन की ठंड गायब हो गई है। हालांकि अभी सुबह और शाम हल्की ठंड जारी है।

मंगलवार को भी जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। दिन भर चटक धूप खिली रही। जिसका लोगों ने भरपुर आनंद लिया।

दिन भर धूप खिलने का असर तापमान में भी देखने को मिला। मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम साफ रहने से सबसे ज्यादा राहत बुजुर्ग लोगों को मिली है।

इधर अब जिले के ठंडे इलाको में भी सर्दी के सितम से राहत है। तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को बिनसर में जहां अधिकतम तापमान 12 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि जागेश्वर, रानीखेत, मरचूला, कसार देवी मैं भी सर्दी के सितम से राहत है।

Next Post

दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत

रामनगर:  दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ओखलढुंगा के समीप यह वाहन अनियंत्रित होकर पलटते हुए 100 मीटर […]

You May Like