धूप खिलने से मिली राहत, पहाड़ों में पाले ने बढ़ाई परेशानी

News Hindi Samachar

देहरादून:  रविवार देर रात से हो रही बारिश और बर्फबारी रुकने के बाद मंगलवार की सुबह से ही धूप खिली है। जिससे लोगों  को भीषण ठंड से थोड़ी राहत मिली। हालांकि कई जगह कोहरे की वजह से धूप काफी देर से निकली है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में नए साल पर हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।

नए साले के जश्न के लिए हर्षिल वैली पहुंच रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों की दिक्कतों को लेकर उपला टकनौर जनमंच के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम भटवाड़ी से मुलाकात की।

उन्होंने पाला गिरने से फिसलन भरी हुई सड़क पर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के इंतजाम करने की मांग की। गंगोत्री हाईवे से हर्षिल जाने वाली सड़क पर पाले की समस्या लगातार बनी हुई है।

यहां फिसलन के कारण वाहनों की सुरक्षित आवाजाही नहीं हो पा रही है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Next Post

कोरोना जागरूकता अभियान में पतंजलि बना सहभागी

-पतंजलि द्वारा रैली में कोरोनिल किट, सेनेटाईजर एवं मास्क का निःशुल्क वितरण कराया गया -पतंजलि के चिकित्सकों ने साझा किए वैश्विक महामारी से बचाव के उपाय हरिद्वार:  स्वामी रामदेव  एवं आचार्य बालकृष्ण के आशीर्वाद एवं दिशानिर्देशन में तथा उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के तत्वावधन मे सोमवार को कोरोना जागरूकता अभियान चलाया […]

You May Like