नदी में पानी पीने गई किशोरी तेज बाहव में बही, SDRF तलाश में जुटी

News Hindi Samachar

देवप्रयाग: भागीरथी घाट पर अपनी दोस्तों के साथ पानी पीने गई 13 साल की किशोरी तेज बाहव में बह गई। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर किशोरी का सर्चिंग अभियान शुरू किया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम भागीरथी नदी के किनारे गांव की कुछ लड़कियां पानी पीने के लिए गई हुई थी। नदी उस समय उफान पर थी। किशोरी के साथ की बाकी बड़ी लड़कियां किसी तरह वहां से भाग गई। लेकिन किशोरी पानी के तेज बाहव में बह गई। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने किशोरी का सर्चिंग अभियान शुरू किया।

किशोरी की पहचान अर्चना (13) पुत्री मदनलाल के रूप में हुई। किशोरी के पिता चंडीगढ़ में कार्यरत हैं। घटना की सूचना पर वो अपने घर पहुंच चुके हैं। अर्चना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें अर्चना जूनियर हाईस्कूल में आठवीं की छात्रा है।

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी हिंडोलाखाल संजीव थपलियाल ने बताया कि किशोरी की तलाश के लिए देवप्रयाग पुलिस के साथ कोटेश्वर से कौड़ियाला तक नदी क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Next Post

चमोली घटना स्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत

देहरादून/चमोली: चमोली जनपद में हुई दुःखद घटना की सूचना मिलते ही जनपद के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने दुर्घटना में घायल हुये लोगों को उपचार हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जिला […]

You May Like