नशे के इंजेक्शन समेत एक गिरफ्तार

News Hindi Samachar

हल्द्वानी: पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है पुलिस आए दिन मादक पदार्थ बेचने वालों को सलाखों के पीछे भेज रही है पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान नशीले इंजेक्शनों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी अपने दलबल के साथ बीती रात जवाहर नगर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। पुलिस जब पुलिस गोला गेट के समीप पहुंची तभी एक युवक पुलिस को देखकर गोला की ओर भागने लगा संदेह होने पर पुलिस ने गौला से उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली।

तलाशी के दौरान उसके पास से 19 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए पुलिस को उसने अपना नाम अजीम अली निवासी जवाहर नगर वार्ड नंबर 14 बताया पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे नैनीताल निवासी नवीन नामक व्यक्ति ने इंजेक्शन सस्ते दामों पर दिया है और वह इसे गोला गेट में रहने वाले नशेडियों को महंगे दामों पर बेचता है। नीरज भाकुनी का कहना है कि मादक पदार्थों का काम करने वालों कि अब हर नहीं है कई तस्करों को उन्होंने चिन्हित किया है जिन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Next Post

मुनस्यारी ने जीता राज्य स्तरीय फुटबाल का फाइनल

हल्द्वानी: राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति ओपन वर्ग के फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में मुनस्यारी की टीम चंपावत को पराजित कर चैंपियन बनी। खेल विभाग के तत्वावधान में गौलापार स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को फुटबाल का फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच में मुनस्यारी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए […]

You May Like