पी0एस0ए0 ऑक्सीजन प्लांट का एम्स ऋषिकेष से वर्चुवल माध्यम से लोकार्पण किया गया

News Hindi Samachar

चमोली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पी0एम केयर्स फन्ड के अन्तर्गत स्थापित पी0एस0ए0 ऑक्सीजन प्लांट का एम्स ऋषिकेष से वर्चुवल माध्यम से लोकार्पण किया गया पीएम केयर्स फन्ड से देश के 736 जिलों में 1224 अस्पतालों में पीएसए प्लांट इन्सटाल करने का फैसला लिया गया प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना से लडने के लिए इतने कम समय में 3000 टेस्टिंग लैब बने हैं मास्क और सेनेटाइजर के आयातक स ेअब हम निर्यातक बन गए हैं देश के दूरदराज के इलाकों में वैनटीलेटर की सुविधाएं, मेड इण्डिया कोरोना वैक्शीन का तेजी से और बडी मात्रा में निर्माण किया गया। दुनिया का सबसे बडी टीकाकरण अभियान भारत में हुआ है वो हमारी संकल्पनाशक्ति हमारे सेवाभाव हमारी एकजुटता का प्रतीक है ऑक्सीजन की सप्लाई से लेकर वैक्शीन तक की चुनौतिया हमारे सामने आती रही

सामान्य दिनों में 900 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन होता हैं आज इसके दस गुना ऑक्सीजन का उत्पादन होता है भविष्य में कोरोना से लडने के लिए हमारी तैयारी और पुख्ता हांे इसके लिए देशभर में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का नेटवर्क तैयार हो रहा है बीते कुछ महीनों में पीएम केयर्स द्वारा 1150 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर चुके हैं 1500 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट बनाने का काम युद्व स्तर पर जारी है अब देश का हर जिला पीएम केयर्स के तहत बने हुए ऑक्सीजन प्लांट से कवर हो गया है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों से देश को करीब 4 हजार नये ऑक्सीजन प्लांट मिलने जा रहे हैं देश में अब तक 93 करोड डोज लगाई जा चुकी है कुछ दिनों में हम 100 करोड पार कर लेंगे। कोबिन का निर्माण करके पूरी दुनिया को राह दिखाई है कि इतने बडे लेबल पर वैक्शीनेशन किया कैसे जाता है। देश में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं उतराखण्ड भी बहुत जल्द ही शत प्रतिशत पहली डोज का लक्ष्य हासिल कर लेगा।

सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में देश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो इसके लिए बीते सात वर्षो में 170 नये मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए है उत्तराखण्ड में रूद्रपुर, हरिद्वार तथा पिथौरागढ में नये मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी दी गई है। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में पी0एम0 केयर्स फन्ड से निर्मित 500 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की जनपद को सौगात मिली।

इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल, मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी, प्रमुख चिकित्साधिकारी गुमान सिंह राणा, एसीएमओ डॉ एम एस खाती, एसीएमओ उमा रावत तथा समस्त डाक्टर उपस्थित रहे।

Next Post

धरातल पर उतर रही है सीएम की घोषणाएंः चैहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मानवीर चैहान ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्तीय स्थिति के अनुरूप घोषणाएं कर रहे हैं और उनकी सभी घोषणाएं पूरी हो गई है या प्रगति पर है। उन्होंने विपक्ष के द्वारा खनन और नियुक्तियो को लेकर आरोप प्रत्यारोप को दुर्भावना […]

You May Like