पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखवार भाजपा में शामिल 

भोपाल:  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से विधायक रहे कांग्रेस के नेता सत्यप्रकाश सखवार ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली।  सखवार ने यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। पेशे से वकील  सखवार मुरैना जिले की अंबाह विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक रह चुके हैं। वे बसपा विधायक दल के नेता भी थे। वर्ष 2019 में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। इसके बाद अब उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी में कोई नेता नहीं है। पार्टी गुटों-गुटों में बंटी हुई है, जहां किसी की सुनवाई नहीं होती।
Next Post

सूडान के युद्धरत पक्षों के बीच खारतूम में लड़ाई जारी

खारतूम : सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच हिंसक झड़पें जारी हैं। राजधानी खारतूम के पूर्वी हिस्सों में वायु सेना द्वारा भारी बमबारी की जा रही है। सेना ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा, विद्रोही मिलिशिया से संबंधित हथियारों, गोला-बारूद, ईंधन व रसद […]

You May Like