प्रदेश में भारी बारिश, हिमपात और बिजली गिरने की संभावना

News Hindi Samachar

देहरादून: मौसम विभाग से भारी वर्षा को लेकर बड़ी खबर आ रही है मौसम विभाग ने 3 फरवरी तक जारी मौसम पूर्वानुमान में एक और दो जनवरी को राज्य के कई जनपदों में भारी वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राज्य में 31 जनवरी की सायं से 1 फरवरी की शाम तक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग में व्यक्ति की है मौसम विभाग का कहना है कि 31 जनवरी की रात्रि से 1 फरवरी की शाम तक उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और बर्फबारी तथा 2500 मीटर पर उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है।

Next Post

राधा रतूड़ी बनीं उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव

देहरादून:  अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बन गईं हैं। बुधवार सुबह इसके आदेश जारी हो गए हैं। बता दें कि वर्ष 1988 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रतूड़ी ने सुखबीर सिंह सन्धु का स्थान लिया है जिनका कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो […]

You May Like