प्रधानमंत्री मोदी ने छत्रपति शिवाजी राजे भोसले के निधन पर जताया दुख

News Hindi Samachar
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 12वीं पीढ़ी के वंशज छत्रपति शिवाजी राजे भोसले के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा- “श्रीमंत छत्रपति शिवाजी राजे भोसले के निधन से दुखी हूं। वह एक गतिशील और बहुआयामी व्यक्तित्व थे, जिन्होंने लोगों के बीच बड़े पैमाने पर काम किया। उन्होंने सतारा की प्रगति में एक समृद्ध योगदान दिया। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है।” छत्रपति परिवार के वंशज और सतारा के पूर्व महापौर श्रीमंत छत्रपति शिवाजीराजे भोसले का मंगलवार को निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।
Next Post

देश में कोरोना के 5,108 नए मरीज मिले, 19 की मौत

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 5,108 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 5,675 है। जबकि कोरोना संक्रमित 19 संक्रमितों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में […]

You May Like