प्रभारी सचिव ने प्रेमनगर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

News Hindi Samachar
देहरादून: स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सचिव व एनएचएम निदेशक डॉ आर राजेश कुमार ने सोमवार को प्रेमनगर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। एनएचएम निदेशक डॉ आर राजेश और स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान कई खामियां देखकर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान दोनों ने बेड पर मरीजों से उनके उपचार की जानकारी ली और उन्होंने कहा कि मरीजों को समय रहते बेहतर उपचार उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। मरीजों के उपचार में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने तत्काल कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव का कहना है कि अस्पताल में कई तरह की अव्यवस्थाएं सामने आई हैं। इन कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
Next Post

स्वच्छ उत्कृष्ट पुरस्कार के लिए 26 विद्यालय चयनित

देहरादून: उत्कृष्ट स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए राज्य स्तर पर सभी केटेगिरी में 26 विद्यालयों का चयन किया गया है। इनमें से राष्ट्रीय स्तर पर सभी केटेगरी में आठ विद्यालयों एवं सब केटेगरी में छह विद्यालयों को नामित किया गया है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट […]

You May Like