फसल उगाई मैंने, काट कर कोई और ही ले गया: अरुण यादव

News Hindi Samachar

बुरहानपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अरुण यादव ने कहा कि हर बार फसल मैं उगाता हूँ,काट कोई और ले जाता है । 2018 में भी मेरे साथ यही हुआ था।

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले खंडवा सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का दर्द एक बार फिर से छलका है। बुरहानपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अरुण यादव ने कहा कि हर बार फसल मैं उगाता हूँ,काट कोई और ले जाता है । 2018 में भी मेरे साथ यही हुआ था।

आपको बता दें कि अरुण यादव ने कहा कि आलाकमान ने मुझसे पूछा कि आपकी फसल किसी और को दे? मैंने कहा दे दो फिर उगा लेंगे। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी और आलाकमान जो कहती है,मैं वही करता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं, और हमेशा रहूंगा।

दरअसल अरुण यादव खंडवा लोकसभा सीट से लगातार अपनी दावेदारी ठोक रहे थे। दिल्ली जाकर उन्होंने उपचुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। अरुण यादव ने दिल्ली में आलाकमान मुलाकात कर चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई थी। इसके साथ ही इस बारे में उन्होंने पार्टी आलाकमान को पत्र भी लिखा था। पत्र में लिखा था कि वे वह पारिवारिक कारणों से चुनाव का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं।

Next Post

भारत और डेनमार्क ने स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में संबंधों को विस्तार देने का किया फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क की उनकी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन ने शनिवार को स्वास्थ्य, कृषि, जल प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर ‘‘उपयोगी’’ बातचीत की। नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क की उनकी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन ने शनिवार को […]

You May Like