फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने किए बदरी-केदार के दर्शन

News Hindi Samachar
देहरादून: बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने शुक्रवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। इससे पहले फिल्म अभिनेत्री ने प्रातः वे भगवान केदारनाथ के दर्शनो के लिए पहूंची। जहां विधिवत पूजा अर्चना कर बाबा केदार का आर्शिवाद लिया। इस अवसर पर बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत करने के साथ भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चैहान आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व रानी मुखर्जी शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंची। जहां उन्होने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये और मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से कार्याधिकारी आर.सी. तिवारी ने उनका स्वागत किया करते हुए भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।
Next Post

डीआईटी विश्वविद्यालय के दो शिक्षक स्टैनफोर्ड शीर्ष वैज्ञानिकों में शामिल

देहरादून: डीआईटी विश्वविद्यालय के दो शिक्षक स्टैनफोर्ड के 2 प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों में शामिल किए गए है। इनमे डॉक्टर नीरज कुमार सेतिया व डॉक्टर सब्य सांची दास शामिल हैं। डीआईटी विवि के वाइस चांसलर प्रो जी. रघुरामा ने जानकारी देते हुए बताया की डॉ.नीरज कुमार सेतिया फार्मेसी संकाय, एसओपीपीएचआई, डीआईटी […]

You May Like