बंगाल सीआईडी ने शुभेंदु अधिकारी को भेजा समन

News Hindi Samachar

कलकत्ता। राज्य सशस्त्र पुलिस के जवान चक्रवर्ती उस समय से अधिकारी के सुरक्षा घेरे में शामिल थे जब वह तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे। अधिकारी 2015 में जब प्रदेश सरकार में मंत्री बने, तब भी चक्रवर्ती उनके सुरक्षा दस्ते में शामिल रहे।
पश्चिम बंगाल सीआईडी ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को उनके पूर्व अंगरक्षक शुभव्रत चक्रवर्ती की रहस्यमयी हत्या मामले की जांच के सिलसिले में तलब किया है। उन्हें सोमवार को सुबह 11 बजे कोलकाता के भवानी भवन स्थित सीआईडी घ्घ्मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है। इससे पहले अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि हम शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा में रहे शुभव्रत चक्रवर्ती की मृत्यु के मामले में उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर जांच करेंगे।
आपको बता दें कि राज्य सशस्त्र पुलिस के जवान चक्रवर्ती उस समय से अधिकारी के सुरक्षा घेरे में शामिल थे जब वह तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे। अधिकारी 2015 में जब प्रदेश सरकार में मंत्री बने, तब भी चक्रवर्ती उनके सुरक्षा दस्ते में शामिल रहे। चक्रवर्ती ने 2018 में पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में एक पुलिस बैरक में कथित रूप से गोली मारकर अपनी जान ले ली थी। चक्रवर्ती की पत्नी सुपर्णा ने हाल में कांथी थाने में एक नई शिकायत दर्ज कराई थी और अपने पति की मृत्यु के मामले में जांच की मांग की थी। इससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

Next Post

बातचीत से आप दूध के धुले साबित नहीं होंगे, कृषि कानूनों के झगड़े की जड़ तो आप खुद हो: कैप्टन

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल द्वारा राज्य के नाराज किसानों के साथ बातचीत करने के लिए बनाए गए पैनल की खिल्ली उड़ाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज कहा कि कोई भी बातचीत बादलों को किसान भाईचारे पर घृणित और अलोकतांत्रिक कृषि कानून थोपने में निभाई गई जिेम्मेदारी […]

You May Like