बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है: डीएम

News Hindi Samachar

चमोली। केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने और विद्यालय में जरूरी सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए मौजूद शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में सभागार कक्ष और पोषिण वाटिका का उद्घाटन भी किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा सर्वोपरि है और बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों को मिलकर बच्चों के सर्वागीण विकास पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि बच्चों की सुविधा के लिए पूर्व में संचालित बस सेवा को तत्काल शुरू किया जाए। सभी छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टॉफ का अनिवार्य रूप से परिचय पत्र बनाया जाए। केन्द्रीय विद्यालय में कैन्टीन संचालन, फस्ट एड रूम, लाइब्रेरी, सांइस लैब, गेट, शौचालय निर्माण के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रबंधन समिति के सदस्यों के सुझाव व समस्याओं पर चर्चा करते हुए प्रधानाचार्य से केन्द्रीय विद्यालय के नए भवन निर्माण के संबध में भी जानकारी ली।

सीएमओ डा. एसपी कुडियाल ने प्रबंधन समिति के समक्ष बच्चों को डेंटल हाईजीन का प्रशिक्षण देने की बात रखी। उन्होंने कहा कि बचपन से ही दांतों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। इसके लिए बच्चों को टूथब्रश करने के बारे में जागरूक किया जाना आवश्यक है। अभिभावक सदस्यों ने विद्यालय में आरओ और बस सेवा शुरू कराने की बाद पर जोर दिया।

केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन कुमार सिंह राठौर ने प्रबंधन समिति को विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। बताया कि पिछले पांच शिक्षा सत्रों में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में सभी बच्चें उर्त्तीण हुए है। विगत शिक्षा सत्र में 10वीं कक्षा में 33 बच्चे थे जिनमें से 22 बच्चों ने 80 प्रतिशत तथा 3 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। शिक्षा के अतिरिक्त विद्यालय के छात्र अन्य गतिविधियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। विद्यालय के छात्र लक्ष्मण किमोठी ने निबंध प्रतियोगिता में राज्य पहला स्थान हासिल कर नेशनल लेवल के लिए चयन हुआ है। वही कक्षा 9वीं की छात्रा सानवी कंडारी ने वर्चुअल म्यूजिक प्रतियोगित में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान प्रधानाचार्य ने विद्यालय अब तक हुए विविध शैक्षणिक कार्यो एवं भविष्य के लिए विद्यालय में जरूरी व्यवस्थाओं के संबध में भी जिलाधिकारी को अवगत कराया और विद्यालय के कुशल प्रबंधन में सहयोग करने पर सभी सदस्यों का अभिनदंन किया।

Next Post

हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये अदालत में याचिका

हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये अदालत में याचिका दायर की है।अधिवक्ता अमित साहनी नेइस याचिका में आरोप लगाया है कि 3 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपने आवास पर पार्टी के किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और भाजपा सदस्य का एक […]

You May Like