बजट सत्र के दूसरे की कार्यवाही शुरू, कांग्रेस विधायकों ने की सवालों की बौछार

News Hindi Samachar

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के पांचवीं विधानसभा के दूसरे सत्र का दूसरे दिन बुधवार को अल्पसूचित प्रश्न के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई।

बुधवार सुबह 11 बजे सदन की शुरू हुई कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी ने कहा कि अनुपूरक प्रश्न को अनुमति नहीं दी जाएगी।

विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने पूछा कि अपात्र राशन कार्ड मामले में आय सीमा 15 हजार से बढ़ाने जा रही है। इस पर खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि अभी ऐसा विचार नहीं है। केंद्र के निर्देश पर ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।

हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने तारांकित प्रश्न में वृद्धा पेंशन की जानकारी मांगी। साथ ही महिलाएं और वृद्धावस्था पेंशन पाने से वंचित रह गए हैं। इस पर समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि कुल 272671 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिल रहा है। नए शासनादेश में 35447 लोगों को इसका और लाभ मिल रहा है।

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने पूछा कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के बीच परिसम्पत्तियों का बंटवारा पूरा हो चुका है तो बंटवारे पर श्वेत पत्र सरकार जारी करेगी। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि परिसम्पत्तियों के बंटवारे पर सरकार गम्भीर है। मुख्यमंत्री स्तर की सभी तक दो बैठकें हो चुकी हैं। 70 से अधिक विभागों के 14 प्रकरण लंबित हैं, जिनमें से 8 पर कार्यवाही पूरी हो चुकी है। 06 पर कार्यवाही गतिमान है।

प्रीतम सिंह ने पूछा कि उत्तराखंड परिवहन निगम के संचालन में सरकार को अब तक कितनी राजस्व की हानि और निगम को लाभ में लाने के लिए सरकार की ओर से क्या क्या प्रयास किये गये हैं। इस पर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया विज्ञापनों के प्रचार प्रसार से 3 करोड़ की आय प्राप्त हुई है।

राज्य में सीएनजी की बसें अनुबंधित हैं। सीएनजी बसों से में 1.5 करोड़ की आय हुई है। इसके साथ ही कहा की प्रदेश में अभी सीएनजी व्यापक स्तर पर नहीं है।

Next Post

राज्यपाल ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, समस्याओं के समाधान का आश्वासन

नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बुधवार को नैनीताल के बीडी पांडे राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों का हालचाल व परेशानियों को जाना और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने भर्ती […]

You May Like