भाजपा में शामिल हुए दर्जनों कांग्रेसी नेता

News Hindi Samachar

देहरादून:  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी शकील अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा के प्रदेश प्रवत्तफा विनय गोयल की उपस्थिति में इन नेताओं ने भाजपा में अपनी आस्था प्रकट की।

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए विनय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं त्रिवेंद्र सिंह रावत की डबल इंजन की सरकार में सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के नारे को धरातल पर वास्तविक रूप में चरितार्थ किया जा रहा है

तथा गरीब कल्याण की सभी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के क्रियान्वित किया जा रहा है। उसका सबसे अधिक लाभ अल्पसंख्यक समाज को मिल रहा है।

इसी कारण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और अल्पसंख्यक समाज भी तेजी से भाजपा की ओर आकर्षित होकर इसकी सदस्यता ले रहा है।

महानगर संयोजक मंसूर खान के अनुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर सह संयोजक अब्दुल कादिर की पहल पर शाहनवाज खान शाहबाज खान मोहम्मद अयूब अमीर आलम खान अमिन, नंदादेवी निर्धन दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन के संजीव कुमार, सुबोध चंद्र, अशोक कुमार, राजेश सिंह, मोइनुद्दीन, शफी मोहम्मद, अनीस मोहम्मद, असलम, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद अमन, अमीर, आलम खान, अमीन फैसल, सिराज आदि मौजूद रहे।

Next Post

जनहित के कार्यों पर होगी त्वरित कार्यवाहीः अग्रवाल

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा श्यामपुर के मंडल कार्यकारिणी ने शिष्टाचार भेंट कर संगठनात्मक विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता भी की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि संगठन के पदाधिकारियों का कर्तव्य […]

You May Like