भारत विकास परिषद ने समारोह पूर्वक मनाया तीज उत्सव

News Hindi Samachar
हरिद्वार: भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा हरिद्वार ने हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाखा द्वारा तीज रानी ,उत्तम परिधान मेहंदी, लोकगीत और लोकनृत्य, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। तीज रानी का ताज डा. शेफाली जोशी के सिर सजा द्वितीय पुरस्कार स्तुति अग्रवाल को दिया गया। उत्तम परिधान में नेहा चावला अव्वल रहीं। कृष्णा शर्मा, ख़ुशबू , श्रुति ,शालिनी ,नेहा ,रूपल ,शीतल एवं शेफाली ने सुंदर लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार राधिका नागरथ, रश्मि चौहान, प्रीत शिखा, मीनाक्षी अग्रवाल और नितिन मिश्रा द्वारा दिए गए। जज की भूमिका सुमन लता पाठक (प्राचार्य राजकीय नर्सिंग कॉलेज) डॉक्टर कुसुम उपाध्याय एवं भावना गुप्ता ने निभाई। संरक्षिका कमला जोशी ने हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन कठोर तप करने के पश्चात् माता पार्वती की कामना पूर्ण हुई थी और उन्हें पति के रूप में शिव प्राप्त हुए थे।इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके अपने पति की दीर्घायु के लिए भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करतीं हैं। शाखा अध्यक्ष रत्नेश गौतम सचिव सुधा तिवारी ने भारत विकास परिषद एवं उसके कार्यों के विषय में जानकारी दी। मंच का संचालन कोषाध्यक्ष शिवानी विनायक द्वारा किया गया। तीज कार्यक्रम का संयोजन किरण अग्रवाल द्वारा किया गया उन्होंने बताया की कि ऐसे समय में जब हमारी नई पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रही है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने तीज त्योहारों को संजोकर आगे आने वाली पीढ़ी को सौंपें।
Next Post

प्रदेश में कोरोना के 288 नए मामले, एक की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 288 नए मामले मिले हैं। शुक्रवार की तुलना में आज मरीजों की संख्या कम रही। आज एक संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1500 सौ के पार पहुंच गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर […]

You May Like