भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किले, पैट कमिंस के साथ दो और खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश

News Hindi Samachar
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस परिवार के एक सदस्य की तबीयत खराब होने के कारण ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे, जबकि तेज गेंदबाज जॉश हेज़लवुड चोट के कारण भारत के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कमिंस एक मार्च को शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पूर्व भारत लौट आयेंगे, हालांकि हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे और 17 मार्च से शुरू होने वाली एकदिवसीय शृंखला में भी हिस्सा नहीं लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने बताया हेज़लवुड ने भारत दौरे पर बीते दो हफ्तों में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया है लेकिन वह एड़ी की चोट से पूरी तरह उभर नहीं सके हैं। उन्होंने कहा कि हेज़लवुड अब सिडनी में अपना रिहैब पूरा करेंगे। इसी बीच, मैकडॉनल्ड ने कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क के हवाले से अच्छी खबर दी। उन्होंने बताया कि ग्रीन तीसरे टेस्ट में खेलने के लिये 100 प्रतिशत फिट हैं जबकि स्टार्क भी लगभग फिट हो चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी उंगली की चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले सके, जहां कंगारुओं को करारी शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा। पहले टेस्ट में भारत ने मेहमान टीम को पारी और 132 रन से हराया, जबकि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त मिली। इंदौर में तीसरे टेस्ट के लिये मिलने के बाद दोनों टीमें नौ मार्च से अहमदाबाद में शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में भी एक-दूसरे का सामना करेंगी। ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन आगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नेमन, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर। भारतीय स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
Next Post

बड़े निवेशों से उत्तराखंड में युवाओं की घर वापसी सुनिश्चित हुई : पीएम मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राज्य के युवाओं की अपने गांवों में वापसी सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बड़े निवेश किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ‘उत्तराखंड रोजगार मेला’ को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया और यहां सहायक शिक्षकों के बीच नियुक्ति […]

You May Like