मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित 14 परिवारों को सहायता राशि के चैक किए वितरित

News Hindi Samachar

देहरादूनः लगातार हो रही भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है। नदियों का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सभी नदियों के घाट पानी में डूब रहे हैं। जिस कारण उत्तराखंड के कई जगह पर हादसों की ख़बर सामने आ रही है।

इसी बीच 18 अगस्त को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में बीते दिनों देहरादून में भारी बरसात से हुए मकानों को आंशिक नुकसान को लेकर मंत्री ने जिला प्रशासन के सहयोग से 14 परिवारों को सहायता राशि के चैक भेंट किया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा राज्य सरकार प्रभावितों के साथ हर संभव मदद के लिए खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। आपको बता दें कि रेखा, चेतराम, किशन, हीरा बहादुर थापा, माया थापा, लक्ष्मी, वीर बहादुर थापा, सुमन देवी, गीता देवी, पूजा देवी, शोभा देवी, दुर्गा, रोहित, मंजू आदि लोगों को चैक प्रदान किए गए।

Next Post

सुसवा नदी पर बने पुल के एप्रोच रोड का हिस्सा धंसा

देहरादून: भारी बारिश के चलते बुल्लावाला सुसवा नदी के पुल के एप्रोच रोड  का एक हिस्सा धंस गया है। देर रात हुई भारी बारिश से एक बार फिर बुलावाला सुसवा नदी पर बने पुल को क्षति पहुंची है। जिससे स्थानीय लोगों के दिलों में खौफ बैठने लगा है। फिल्हाल पुल […]

You May Like