मंत्री ने टेक होम राशन में लापरवाही पर जांच के दिए निर्देश,लापरवाही बर्दाश्त नहीं

News Hindi Samachar
देहरादून: बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने टेक होम राशन में स्वयं सहायता समूहों की ओर से बरती जा रही लापरवाही पर जांच के निर्देश दिए। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अन्य कार्य कराने पर डीपीओ से रिपोर्ट तलब करने को कहा। विधानसभा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभाग की महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में विभागीय सचिव, अधिकारियों और आंगनबाड़ी संगठनों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्ण करने,भवन किराया, मोबाइल रिचार्ज, समिति में टेक होम राशन योजना की राशि सहित विभिन्न विषयों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। मंत्री आर्या ने स्वयं सहायता समूहों की ओर से टेक होम राशन में बरती जा रही लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए ऐसे समूहों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध जांच के आदेश अधिकारियों को दिए। टेक होम राशन जो कि माता समिति की ओर से खरीदी जा रही है। उसकी राशि समिति के खाते में उपलब्ध नहीं हो पाती है। ऐसी स्थिति में समिति की ओर से समय पर भुगतान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन का किराया जो कि 3 करोड़ 81 लाख की है वह सभी जनपदों को भेजी जा चुकी है। साथ ही टेक होम राशन की धनराशि जो कि लगभग 49 करोड़ की है वह भी सभी जनपदों को भेजी जा चुकी है। वर्तमान में 2022-23 की जो धनराशि लंबित है इसके लिए शासन से बजट की मांग की गई है। मोबाइल रिचार्ज के लिए सभी जनपदों को मार्च 2023 तक की राशि भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों की ओर से उन्हें बताया गया कि उनसे अन्य विभागों के कार्यों को भी कराया जा रहा है। जिसका कि उन्हें मानदेय नहीं दिया जाता है। इस संबंध में मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियो को डीपीओ से रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जो मोबाइल फोन खराब हो चुके हैं उनके लिए विभाग द्वारा करीब 18 हजार फोन की मांग केन्द्र सरकार से की गई है। साथ ही 2254 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को उच्चीकरण करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा, जिससे की आंगनबाड़ी बहनो को कार्य करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि पोषण ट्रैकर मोबाइल एप को और अधिक बेहतर के साथ दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। साथ ही पूरे वर्ष की रिचार्ज धनराशि को एकमुश्त दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी बहनों के हितों को लेकर विभाग गंभीर है,उन्हें समय पर मानदेय मिले। इसे लेकर भी इस बार पहली बार दिवाली से पूर्व सभी बहनों को अक्टूबर माह का मानदेय पूर्व में ही दे दिया गया है। इस मौके सचिव हरि चंद्र सेमवाल,उपनिदेशक एस.के.सिंह,डीपीओ अखिलेश मिश्र व आंगनबाड़ी बहनें उपस्थित रहीं।
Next Post

इमरान पर हमले की साजिश में पीएम शहबाज शरीफ, सनाउल्लाह और मेजर जनरल शामिल, पीटीआई नेता ने किया दावा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर सरकार विरोधी लॉन्ग मार्च के दौरान हुए हमले की देश ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा और निंदा दोनों हो रही है। वहीं इमरान की पार्टी के प्रमुख नेता असद उमर ने पार्टी प्रमुख पर हुए हमले […]

You May Like