मंत्री रिजिजू ने अभी तक वोटर आईडी को आधार से लिंक करना शुरू नहीं किया है

News Hindi Samachar
नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि वोटर आईडी डिटेल को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इस मुद्दे पर आज राज्यसभा में प्रारंभिक लिखित उत्तर दिया गया। मंत्री ने कहा कि आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया एक प्रक्रिया के तहत की जाएगी, लेकिन अभी तक लिंकेज के लिए कोई विशेष समय आवंटित नहीं किया गया है। जिन लोगों का वोटर कार्ड आधार से लिंक नहीं है उनका नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि अधिनियम के अनुसार चुनाव कानूनों में संशोधन किया गया है, जिसके अनुसार मतदान पंजीकरण अधिकारी को आधार संख्या उपलब्ध करानी होगी. मालूम हो कि केंद्रीय चुनाव आयोग एक अगस्त 2022 से मतदाताओं से आधार नंबर भी जुटा रहा है. मंत्री ने कहा कि आधार संख्या जमा करने की समय सीमा 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दी गई है।
Next Post

त्यूणी में सिलेंडर ब्लास्ट से 4 बच्चियों की मौत, मकान जलकर राख

देहरादून: चकराता में बड़ा हादसा हो गया. यहां के दूरस्थ इलाके त्यूणी में एक मकान में भीषण आग लगने से चार बच्चियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दो मंजिला मकान में गैस सिलेंडर फटने से यह आग लगी। हैरानी की बात यह है कि दमकल की जो गाड़ी आग […]

You May Like