लूट में शामिल दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार, बाइक बरामद

News Hindi Samachar
हरिद्वार: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में 22 जुलाई की देर रात लूट के मामले में फरार आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से लूट की बाइक भी बरामद कर ली है। ग्राम इमली खेड़ा निवासी संजू सैनी 22 जुलाई की देर रात बाइक से अपने घर लौट रहा था। बीच रास्ते में दो अज्ञात बदमाशों ने संजू के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल, पर्स व बाइक लूट कर फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के अगले ही दिन एक आरोपित सलमान पुत्र आलम निवासी बेडपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि दूसरा आरोपित अब्दुल रहमान पुत्र रहीस खान निवासी यमुनानगर जगाधरी हरियाणा हाल निवासी मुकर्राबपुर फरार हो गया था। पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर अबदाल साहब रोड से दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से दो हजार रुपये नकद व मोटरसाइकिल बरामद की गयी। पुलिस ने आरोपित काे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Next Post

व्यापारियों ने जीएसटी सर्वे के विरोध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

ऋषिकेश: नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जीएसटी सर्वे करने के विरोध में मुख्यमंत्री को को प्रेषित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से दिया गया। गुरुवार को दिए गए ज्ञापन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि व्यापारियों का […]

You May Like