शांति से ही मणिपुर की समस्या का समाधान निकलेगा : प्रधानमंत्री मोदी

News Hindi Samachar

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में पिछले कुछ से जारी हिंसा का उल्लेख करते हुए मंगलवार को कहा कि वहां मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने मणिपुर के लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि पूरा देश मणिपुर के साथ है और शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा।

https://twitter.com/ANI/status/1691269289301688320?s=20

लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर में और हिंदुस्तान के भी कुछ अन्य भागों में… लेकिन विशेषकर मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला…। कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा। मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ।’’ मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वहां से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश मणिपुर के लोगों के साथ है। मणिपुर के लोगों ने पिछले कुछ दिनों से जो शांति बनाए रखी है, उस शांति के पर्व को बनाएं रखें।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा।’’ उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र की सरकारें मिलकर वहां समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी।

Next Post

चमोली में बादल फटने के बाद घरों में आया मलबा, बारिश ने मचाई तबाही, मोटर पुल बहे

चमोली : रविवार रात तकरीबन 10 बजे सोल क्षेत्र में बादल फटने से प्राणमती नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से थराली गांव में काफी ज्यादा नुकसान देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोल क्षेत्र में बादल फटने की सूचना पहले ही टेलीफोन के जरिए थराली के ग्रामीणों को मिल […]

You May Like