शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर

News Hindi Samachar
श्रीनगर:  जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जिले के अलशिपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक अभियान चलाया था और इस दौरान मंगलवार तड़के मुठभेड़ शुरू हो गयी। कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दो आतंकवादी मारे गए। तलाश अभियान जारी है।’’ पुलिस ने दावा किया कि लश्कर-ए-तैयबा के मारे गए दो आतंकवादियों में से एक इस साल की शुरुआत में बैंक सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘मारे गए आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन के मोरिफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में की गयी है। आतंकवादी अबरार कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था।
Next Post

इजराइली क्षेत्र में बिखरे पड़े हैं हमास के 1500 आतंकवादियों के शव, नेतन्याहू बोले- ऐसी कीमत वसूलेंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी

यरूशलम: इजराइल-हमास के बीच आज जंग का चौथा दिन है। इजराइल की सेना ने घोषणा की है कि उसने गाजा के बॉर्डर पर कब्जा कर लिया है। हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में बिखरे पड़े हैं। बता दें कि हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमले […]

You May Like